main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ज्योत्सना एवं आरिफ सेंसाई ने ऑल इंडिया कराटे विनर्स कप 2021 में जीता स्वर्ण पदक

ऑल इंडिया कराटे विनर्स कप 2021 में भिवानी (हरियाणा) में आयोजित किया गया । जहाँ विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने एवं ऐस सिटी, नोएडा एक्सटेंशन से बच्चों ने इसमें भाग लिया,

प्रतियोगिता में ज्योत्सना एवं आरिफ सेंसाई ने स्वर्ण पदक, आर्शी, इदन्त, शौर्य ने रजत पदक एवं सर्वज्ञ, वेदिका, कबीर, भूमि,अथर्व, भावेन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।