मुख्तार व शहनवाज की घर वापसी कराएं भाजपाईः आजम खान

कानपुर। भाजपा औरबजरंग दल के लोग धर्म परिवर्तन कराकरदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। अगर उन्हें धर्म परिवर्तन (घर वापसी) कराना है तो सबसे पहले मुख्तार अब्बास नकवी और शहनवाज हुसैन का कराएं। सूबे का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा यदि कोई खराब करता है तो फिर कार्रवाई होगी। ये बातें निजी कार्यक्रम में यहां आए नगर विकास मंत्री आजम खां ने पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकेसहयोगी संगठन यदि नाथूराम गोडसे का मंदिर बना रहे हैं तो इसमें आश्चर्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि भाजपा तो गोडसे की नीतियों को ही मानती है। महात्मा गांधी की नीतियों में उसे विश्वास कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि गोडसे का मंदिर बनाएं, लेकिन कोई मस्जिद तोड़कर नहीं।
आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति को उन्होंने ढुलमुल बताया। कहा कि कंधार में आतंकवादियों को छोड़ने गए लोग आज आतंकवादियों को खत्म करने की बात करते हैं तो आश्चर्य होता है। जिस वायदे के साथ नरेंद्र मोदी सत्ता में आए थे, वे वायदे भी अभी तक पूरे होते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महामहिम हैं, उन्हें चौकाने वाले बयान नहीं देने चाहिए।