
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने कुछ ही देर बाद धोनी ने इस फैसले का ऐलान कर दिया।
धोनी अगला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। अब दौरे के चौथे टेस्ट में विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। पहले टेस्ट में भी कोहली ने ही कप्तानी की थी, हालांकि भारत वह टेस्ट भी हार गया था। अपने आखिरी टेस्ट मैच में धोनी ने बहुत खराब प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए। दूसरी पारी में वह 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले। उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी।