main newsभारतमहाराष्ट्र

महाराष्‍ट्र सरकार में शामिल होगी सेना, मिलेंगे 10 मंत्रिपद

मुंबई – महाराष्ट्र में सरकार में शामिल होने को लेकर मंगलवार को भाजपा और शिवसेना के बीच समझौता हो गया। इसके तहत शिवसेना को राज्य में 10 और केंद्र में एक मंत्री पद दिए जाने पर सहमति बनी है। सभी मंत्रियों को कल शपथ दिलाई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार शिवसेना को राज्य में चार कैबिनेट एवं छह राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा। वहीं केंद्र मंत्रिमंडल में एक मंत्री को शामिल किया जाएगा। हालांकि उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी दोनों दलों के बीच पेंच फंसा है।

सेना को जो विभाग ऑफर किए गए हैं उसमें ऊर्जा, जलसंपदा, उद्योग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। लेकिन शिवसेना गृह मंत्रालय के लिए अभी भी अड़ी बताई जाती है। जबकि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री स्वयं अपने पास ही रखना चाहते हैं।

राज्य के कुल मंत्रियों के लगभग एक तिहाई पद शिवसेना के पास रहेंगे। राज्य के निगमों में भी बंटवारे का यही सूत्र लागू होने की उम्मीद है। कल फडऩवीस सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा जिसमें शिवसेना के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।

बता दें कि शिवसेना-भाजपा का 25 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने के बाद तीन दिन पहले ही पुन: बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इस बार बातचीत की कमान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे स्वयं अपने हाथ में रख रहे थे अथवा उनकी ओर से उनके भरोसेमंद शिवसेना नेता सुभाष देसाई एवं अनिल देसाई ही भाजपा से बात कर रहे थे। मीडिया को भी इस बातचीत से दूर ही रखा गया था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button