पुलिस ने शहर में एक रेस्तरां के बाहर रविवार रात बम लगाने वाले के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
मध्य बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त संदीप पाटिल ने बताया, ‘बम लगाने वाले की सूचना देने पर 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई है।’
इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में शहर के पुलिस आयुक्त एम. एन. रेड्डी ने दोषियों को पकड़ने के लिए जनता का समर्थन मांगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक किसी संगठन या समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विभिन्न संगठनों या व्यक्तियों द्वारा किया गया हो सकता है। इसके कई पहलू हैं। हम सभी पर काम कर रहे हैं।
एनआईए और पुलिस विस्फोट में प्रतिबंधित संगठन सिमी की संभावित भूमिका की जांच कर रही हैं। रविवार रात हुए विस्फोट की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में ऐसी घटनाओं के दौरान जनता के सहयोग की जरूरत पर बल दिया।
उन्होंने कहा, ‘हमें समुचित सूचना की जरूरत है। जनता को हमारे साथ सूचनाएं साझा करनी होंगी, लेकिन ज्यादातर लोग डर से आगे नहीं आते। इसलिए हमने सूचना देने वाले को इनाम देने की नीति अपनाई है। इस मामले में पुलिस सूचना देने वाले को गोपनीयता का विश्वास दिलाती है।’