
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार घटते कच्चे तेल के दामों का फायदा घरेलू ग्राहकों को मिलना बदस्तूर जारी है। रविवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर कटौती हो गई है। पेट्रोल के दामों में 91 पैसे और डीजल की कीमत में 84 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है। इस साल अगस्त के बाद पेट्रोल के दामों में लगातार सातवीं बार और डीजल के दामों में लगातार तीसरी बार कमी हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 63.33 रुपये और डीजल की 52.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अलग-अलग राज्यों में स्थानीय करों और वैट के चलते नई खुदरा कीमत अलग-अलग होगी। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने बीते सप्ताह कच्चे तेल (क्रूड) के उत्पादन में कटौती करने से इन्कार कर दिया था। इससे डीजल और पेट्रोल की कीमत कम होने का रास्ता साफ हो गया था। ब्रेंट क्रूड की कीमत चार साल में पहली बार सबसे तेज गिरावट के साथ हाल ही में 71.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गई थीं। जानकारों का मानना है कि आगे भी तेल कीमतों में गिरावट का दौर बना रह सकता है।
ओपेक में गल्फ प्रड्यूसरों सऊदी अरब, कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की गुरुवार को ऑस्टि्रया में हुई बैठक के दौरान उत्पादन कटौती के संबंध में सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड के दाम छह डॉलर प्रति बैरल से भी ज्यादा लुढ़क गए थे। यूएस क्रूड में भी गिरावट आई थी। तभी साफ हो गया था कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी होगी। भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसद कच्चा तेल आयात करता है।
तेल की कीमत कम होने का असर महंगाई की दर पर भी होगा। साथ ही तेल आयात के बिल में कमी से राजकोषीय और चालू खाते के घाटे की स्थिति में भी सुधार होगा। तेल खपत के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश है। यहां हर साल 145 अरब डॉलर यानी करीब 9,000 अरब रुपये का करीब 19 करोड़ टन कच्चा तेल आयात किया जाता है। तेल की कीमत में कमी होने से सरकार को 4,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
—-
पेट्रोल में कमी
राज्य , पुराने मूल्य , नए मूल्य , कमी
दिल्ली , 64.24 , 63.33 , 0.91
कोलकाता , 71.68 , 70.73 , 0.95
मुंबई , 71.91 , 70.95 , 0.96
चेन्नई , 67.01 , 66.05 , 0.96
—-
डीजल में कमी-
राज्य , पुराने मूल्य , नए मूल्य , कमी
दिल्ली , 53.35 , 52.51 , 0.84
कोलकाता , 57.95 , 57.08 , 0.87
मुंबई , 61.04 , 60.11 , 0.93
चेन्नई , 56.84 , 55.93 , 0.91
(दरें रुपये प्रति लीटर में)