टाइम्स ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की रेस में पिछड़े मोदी

टाइम्स ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की रेस में प्रधानमंत्री मोदी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। सातवें दिन की वोटिंग के अनुसार वे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। फर्ग्युसन में अश्वेत युवक की हत्या का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। 8 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता के सभी वोटों की गिनती कर ली जाएगी और 10 दिसंबर को इस पोल के नतीजे घोषित किए जाएंगे। पहले स्थान पर प्रदर्शनकारियों और दूसरे स्थान पर मोदी के बाद इस रेस में तीसरे पायदान पर हांगकांग प्रो-डेमोक्रेसी मूवमेंट के जोशुआ वोंग हैं। चौथे पायदान पर शांति के लिए नोबेल पुरुस्कार जीतने वाली मलाला यूसफजई और पांचवे पायदान पर रशिया के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन हैं। बराक ओबामा को देखा जाए तो वे इस रेस में काफी पीछे हैं। वे इस समय 11वें पायदान पर हैं।इस रेस में सभी लोगों को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदे हैं और ऐसे आंकलन लगाए जा रहे हैं कि वे फिर से नंबर एक पायदान पर काबिज हो सकें। कुछ दिन पहले तक मोदी इस रेस में पहले पायदान पर थे।
26 नवंबर तक मोदी थे आगे
26 नवंबर तक मोदी इस पोल में सबसे आगे थे। उन्हें 11.1 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि फर्ग्युसन प्रदर्शनकारियों को 8.8 वोट मिले थे। लेकिन, श्वेत पुलिस अधिकारी को ज्यूरी द्वारा आरोपमुक्त करने के फैसले से जनता भड़क उठी और जबर्दस्त प्रदर्शन शुरू हो गए।
सन् 1972 से टाइम मैगजीन की ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो उस साल चर्चा में रहे हों। टाइम्स के संपादकों द्वारा यह लिस्ट तैयार की जाती है, लेकिन वोटिंग के जरिए रीडर्स भी इसमें हिस्सा लेते हैं।