
नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान की ओर से इस साल भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के 16 मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या 2012 के बाद से सबसे ज्यादा है। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने लोकसभा को शुक्रवार को बताया कि 2013 में हवाई सीमा क्षेत्र उल्लंघन के 12 और 2012 में छह मामले दर्ज किए गए थे। लिखित जवाब में उन्होंने बताया,’पिछले दो सालों और इस साल के दौरान पाकिस्तान और चीन के हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए हैं।’
1965 और 1971 के युद्ध में लापता भारत के 54 सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं। केंद्र सरकार ने लोकसभा में शुक्रवार को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी जेलों में उनकी मौजूदगी की बात स्वीकार नहीं करता। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने सदन में कहा,’ऐसा माना जाता है कि 1965 और 1971 के युद्ध में लापता हुए हमारे 54 सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं।
हालांकि पाकिस्तान ऐसे किसी सैनिक के अपनी जेलों में होने की बात स्वीकार नहीं करता..सरकार लगातार यह मामला पाकिस्तान सरकार के सामने उठा रही है।’रक्षा मंत्री ने लिखित जवाब में लापता 54 सैनिकों के नामों की सूची भी दी। उन्होंने बताया कि लापता जवानों के 14 परिजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जून 2007 में पाकिस्तान की 10 जेलों का दौरा भी किया लेकिन लापता जवानों की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो सकी। एक अन्य सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री पार्रिकर ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान की जेलों में कैद जवानों के परिजनों को सेवा व सेवानिवृत्ति लाभ देने के गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को स्वीकार कर लिया है। हाई कोर्ट ने दिसंबर 2011 में इस संबंध में आदेश पारित किया था।