
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोना और चांदी में हो रही गिरावट आज रुक गई। आज सोना रिकार्ड 840 रुपये बढ़कर 27000 रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गया। गोल्ड के दामों में आई यह तेजी इस वर्ष किसी एक दिन की तुलना में सबसे अधिक वृद्धि है। जानकार इसकी वजह शादी का सीजन शुरू होने से मान रहे हैं। उनके मुताबिक शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से सोना और चांदी की मांग में जबरदस्त परिवर्तन आया है और इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। इसकी वजह से गोल्ड में 840 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दिखाई दी है।
पिछले छह सत्रों के दौरान ही गोल्ड में करीब 730 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी। आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों की बदौलत में इसमें यह तेजी दिखाई दी है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज करीब 2700 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली और यह 37000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोना एक बार फिर 1200 डॉलर के पार हो गया है। ब्रैंट क्रूड भी 72 डॉलर के पार हो गया है। हालांकि फिलहाल कच्चा तेल और सोना गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,205 डॉलर पर है। वहीं चांदी 2 फीसदी की कमजोरी के बाद 16 डॉलर से ऊपर है।