एडिलेड। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई थी। कोहली और उनके फैंस पहली बार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुआइ करने को लेकर काफी उत्साहित भी थे लेकिन अब शायद ये फिलहाल मुमकिन नहीं हो पाएगा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मृत्यु के बाद टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था और 4 दिसंबर से शुरू होने वाला पहला टेस्ट अब 9 दिसंबर से खेला जाना है। कार्यक्रम के आगे बढ़ जाने से अब टीम को अपना नियमित कप्तान वापस मिल जाएगा। जी हां, ताजा खबर के मुताबिक महेंद्र सिंह धौनी अब फिट हैं और पहले टेस्ट के लिए वो टीम से जल्दी जुड़ सकते हैं। इससे पहले ये फैसला हुआ था कि धौनी फिट होने के बाद दूसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन कार्यक्रम आगे बढ़ने की वजह से धौनी को सही समय पर टीम के साथ लौटने का मौका मिल गया है।
हालांकि धौनी 4 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे लेकिन पहले टेस्ट में अब वो टीम की कमान संभाल सकते हैं। भारतीय टीम के प्रवक्ता डॉक्टर रेडहिल्स बाबा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘कप्तान (धौनी) अब एडिलेड टेस्ट से काफी पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।’ जिसका मतलब साफ है कि कोहली को टेस्ट में कप्तानी के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।