कड़ी आलोचनाओं के बाद टेलीकॉम अपरेटर भारती एयरटेल ने स्काइप और वाइबर जैसी इंटरनेट सेवाओं के जरिए वॉयस कॉल पर प्रस्तावित अलग शुल्क पैकेज लागू ना करने का फैसला किया है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ऑफर की जा रही वायस कॉल ओवर इंटरनेट इंटरनेट (वीओआईपी) और अन्य सेवाओं से संबंधित मामलों पर ट्राई की तरफ से शीघ्र परामर्श पत्र जारी करने की खबर के बाद हमने वीओआईपी पैक की प्रस्तावित लॉन्चिंग फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
हाल ही में भारती एयरटेल ने स्काइप, वीबर या मोबाइल डाटा पैक का इस्तेमाल करने वाले दूसरे ऐप्स के जरिए कॉल करने पर अतिरिक्त भुगतान की बात कही थी।
कंपनी ने वायस कॉल ओवर इंटरनेट इंटरनेट (वीओआईपी) पर कॉल करने के लिए स्टैंडर्ड डाटा रेट चार्ज करने का फैसला किया था। वीओआईपी डाटा के लिए अलग से पैसे कटेंगे और यह मौजूदा डाटा पैक का भाग नहीं होगा। एयरटेल को इस फैसले से कड़ी आलोचना भी झेलनी पड़ी।
एयरटेल ने वेबसाइट पर कहा था कि सभी इंटरनेट डाटा पैक या प्लान सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए वैध होंगे और वीओआईपी इसमें शामिल नहीं होगा। वीओआईपी के लिए अब स्टैंडर्ड डाटा रेट 4 पैसे प्रति 10 केबी (3जी सेवा) और 10 पैसे प्रति 10 केबी (2 जी सेवा) चार्ज किया जाएगा।