
दिल्ली के बेगमपुर इलाके के ए-ब्लॉक में सोमवार तड़के एक दरवाजा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार भोर में सवा तीन बजे बेगमपुर के ए-ब्लॉक के बांके बिहारी मंदिर के पास एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त वहां कुछ लोग सो रहे थे।
आग लगने के कारण वो भाग नहीं सके और आग में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पता चला है कि मरने वाले पांचों लोग फैक्ट्री मालिक के जानने वाले थे।
पश्चिमी दिल्ली में हुए इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम सरवर, निरंजन, निलेश, बिपिन और सिबम है। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और सुबह करीब 5:50 बजे आग पर काबू पाया गया।
आग के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले 5 लोगों में चार बच्चे थे जिनमें से एक फैक्ट्री मालिक का बेटा था। बाकी चारों मृतक फैक्ट्री मालिक के रिश्तेदार थे। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त फैक्ट्री मालिक पिंटू शाह फैक्ट्री से कुछ दूर स्थित एक किराए के घर में सो रहा था।