इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता रहमान मलिक ने दावा किया है कि उनके पास पाकिस्तान में आइएस (आइएस) की मौजूदगी के बारे में सुबूत हैं। डॉन ऑनलाइन ने गुरुवार को मलिक के हवाले ने कहा, ‘कई देशों में तेजी से पांव पसार रहे आइएस के बारे में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वैश्विक समुदाय को जागरूक करना चाहिए। साथ ही उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय डेस्क स्थापित करने के लिए सार्क मंच का उपयोग करना चाहिए। ताकि इससे समूह की गतिविधियों के बारे में सूचनाओं को साझा किया जाए।’
उन्होंने बताया, ‘मेरे पास ठोस प्रमाण है कि आइएस ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संपर्क स्थापित किया है। इसकी पूरी संभावना है कि जल्द ही तालिबान का कोई एक नेता पाकिस्तान में आइएस का प्रमुख बनाया जाएगा।’ पाकिस्तान के गृहमंत्री रह चुके मलिक ने कहा, ‘मैं दस्तावेजी सुबूतों के बारे में देश को जानकारी दूंगा और कुछ दिनों में इन्हें सार्वजनिक कर दूंगा।’ उन्होंने इस खतरे पर पीएमएल-एन सरकार की प्रतिक्रिया पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि देश में आइएस पर नजर रखने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।