नवाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता की संभावनाओं पर एक बार फिर पानी फेर दिया है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत की आपत्तियों को दरकिनार कर कहा है कि भारत से शांति वार्ता आरंभ करने से पहले पाकिस्तान कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत करेगा। उन्होंने कहा है कि कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को विश्वास में लेने के बाद ही भारत से बातचीत बहाल की जाएगी।
उल्लेखनीय है कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत के कारण भारत अगस्त में प्रस्तावित सचिव स्तर की बातचीत रदद् कर चुका है। पिछले 5 महीनों में कश्मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी के कारण दोनों मुल्कों के राजनीतिक रिश्तों में काफी तल्खी आ गई है। ऐसे में नवाज का बयानों शांति की संभावनाओं पर कुठाराघात माना जा रहा है।