दिल्ली में चल रही विश्व हिंदू कांग्रेस में बोलते हुए आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया को ‘हिंदू’ से नया रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब दुनिया को सिखाने का सही वक्त आ गया है।
भागवत ने कहा कि हिंदू का मतलब कोई धर्म नहीं है, बल्कि इसका मतलब तो अनेकता में एकता है। हमारे पास वो है जिसे दुनिया को दिया जाना चाहिए लेकिन उससे पहले खुद को जानना होगा।
उन्होंने कहा कि हिंदू का अस्तित्व सबसे पुराना है। दो हजार साल से रास्ता नहीं मिला है लेकिन अब वक्त आ गया है कि चलो और रुको मत, हर क्षेत्र में नाम कमाओ। किसी से डरो मत।