यूपी में लॉक डाउन पर हाई कोर्ट और सरकार आमने सामने : हाईकोर्ट ने सरकार को कहा लॉक डाउन जरूरी, मुख्य मंत्री आफिस का ट्वीट अभी हम लॉक डाउन की ओर नही जा रहे

यूपी में योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों को लॉक डाउन को लेकर सीधा माना कर देने के बाद आज हाईकोर्ट ने सरकार से ज़बाब तलब किया है । हाईकोर्ट ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार पूर्ण लॉकडाउन पर विचार करे । नाईट कर्फ्यू छोटा कदम है नदी में तूफान आता है तो बांध उसे रोक नहीं पाते है । हमें संक्रमण रोकने के प्रयास करने होंगे। जीवन रहेगा तो अर्थव्यवस्था भी दुरुस्त हो जायेगी । जब आदमी ही नहीं रहेंगे तो विकास का क्या अर्थ रह जायेगा। सरकार से कोर्ट ने ज़बाब तलब किया हैं कि संक्रमण को एक साल से बीत रहे,लेकिन इलाज की सुविधाएं नहीं बढीं । हाईकोर्ट की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी..
वहीं इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से ट्वीट किया गया है कि अभी हम लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे है अभी हमने नाइट कर्फ्यू लगाया है। लॉकडाउन की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमें मानवता के जीवन को भी बचाना है जनता की जीविका को भी बचाना है जीवन और जीविका को बचाना है । सी एम आफिस ने स्पष्ट किया कि इस क्रम में जो सबसे अच्छे विकल्प होंगे उन्ही विकल्पों को अपनाया जा रहा है
आपको बता दें कि कल भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों की समक्ष बैठक में स्पष्ट कहा था अधिकारी कड़ाई से कोविड् प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। लॉकडाउन नही लगेगा। जीवन और जीविका दोनो ही आवश्यक हैं। उन्होंने आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का टेकओवर करे की बात कही थी