भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह से महाराष्ट्र चुनाव तक पार्टी प्रमुख की कुर्सी संभालने को कहा था और यदि वह ऐसा करते तो आज गठबंधन नहीं टूटता। उद्धव ने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी से बात की थी।
उद्धव ने न्यूज चैनलों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर राजनाथ सिंह से उनकी बात हुई थी। राजनाथ ने कहा था कि मोदी के नाम की घोषणा की जाएगी। इसको लेकर आपका समर्थन चाहिए और राजनाथ के ऐसा कहने पर हमने समर्थन किया। वह एक ऐसे नेता हैं जो सबको साथ लेकर चल सकते हैं।
उद्धव ने कहा कि गठबंधन टूटने से पहले उन्होंने यहां तक कि आडवाणी जी से भी बात की तो उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन टूटता है तो यह अच्छा नहीं होगा। इस पर उद्धव ने कहा था कि अगर गठबंधन टूटता है तो आप कृपया हमें माफ कर दीजिएगा।