बैंग बैंग ने रचा न टूटने वाला इतिहास!
ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ने एक नया इतिहास रचा है। ‘बैंग बैंग’ ने केरल में एक सप्ताह के अंदर चार करोड़ रुपये की कमाई की है। केरल में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली वह पहली फिल्म बन गई है।
फिल्म की सफलता से खुश ऋतिक ने दर्शकों को धन्यवाद भी दिया है। ऋतिक ने कहा कि केरल में अपनी फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत खुश हूं। इतना प्यार दिखाने और मेरी फिल्म को सफल बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद।