लखनऊ में 18 अक्तूबर को सूबे के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह से पहले ही पुरस्कार राशि पर सवाल उठने लगे हैं। इंचियोन एशियाई खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट प्रियंका पंवार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर खुद को एक करोड़ रुपये की हकदार बताया है। प्रियंका का कहना है कि उसकी टीम ने रिकॉर्ड के साथ यह बड़ी सफलता हासिल की है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 18 अक्तूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। इंचियोन में चार गुणा चार सौ रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रियंका पंवार का नाम भी पुरस्कृत किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।
जिला क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पंवार को मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है, लेकिन प्रियंका ने बृहस्पतिवार को सीएम अखिलेश यादव को पत्र भेजकर अपने रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए खुद को दोहरा पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।