गुजरात में सूरत के चार हीरा व्यापारियों ने अपनी एयरलाइन सर्विस शुरू की है। यह एयरलाइन सूरत को गुजरात के बाकी छोटे-छोटे शहरों से जोड़ेगी।
शुरुआती इन्वेस्टमेंट के तौर पर इस सर्विस में 30 करोड़ रुपए लगाए गए हैं और इस फर्म ने तीन एयरक्राफ्ट भी खरीद लिए हैं।
सूरत डायमंड एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सी.पी.वनानी के अनुसार ये सर्विस सूरत के चार हीरा व्यापारियों के दिमाग की उपज है। इनमें लावजी बादशाह, लालजी पटेल, सावजी ढ़ोलकिया और गोविंद ढ़ोलकिया शामिल हैं।
वनाने के अनुसार कुछ साल पहले गोविंद ढ़ोलकिया ने यह आडिया हम सब से साझा किया। और बाकी भी कई लोगों से जो लोग लगातार सूरत आते जाते रहते हैं। और आखिर में हम सभी ने सोचा कि एक ऐसी सर्विस शुरू की जाए जो मुनाफा कमाने नहीं बल्कि अपना काम करने के लिए हो। हमने सोचा कि अगर हमें कोई पैसेंजर मिलेगा तो सब उसे भी साथ ले जा सकते हैं।
इस प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारी देते हुए लालजी पटेल ने कहा कि हम लोग तीन एयरक्राफ्ट पहले ही खरीद चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजक्ट में लगभग 30 से 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। और हम पहले ही एक 9 सीटर प्लेन और एक 2 सीटर प्लेन खरीद चुके हैं। ये दो प्लेन पूरे गुजरात में एक तय रास्ते पर सफर करेगा। इसके अलावा हमारा चार्टर प्लेन कहीं भी जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि इस सर्विस के लिए हमने भोपाल के एक वेंचुरा एयरलाइन का लायसेंस लिया है। उन्होंने कहा कि सूरत के व्यापारियों को पूरे देश और दुनिया की कई जगहों पर जाने की जरूरत होती है। अगर जरूरी हुआ तो हम और एयरक्राफ्ट खरीदने की भी सोच सकते हैं। यह सर्विस हमने इस दिवाली से शुरू भी कर दी है। बाद में इस सर्विस को बढ़ाते हुए हम अपनी सर्विस को गुजरात के बाहर शुरू करने की भी सोच रहे हैं।