उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान को सुरक्षा अधिकारियों ने इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस वक्त रोक लिया, जब लखनऊ के लिए एक विमान में सवार होने से पहले उनके थैले में चार कारतूस पाए गए।
अधिकारियों ने बताया कि खान को सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट के टर्मिनल पर रोक लिया, क्योंकि जांच के दौरान उनके थैले में पॉइंट 32 बोर की चार गोलियां पाई गई थीं।
अधिकारियों ने उनसे इन कारतूसों को साथ लेकर चलने के सिलसिले में पूछताछ की, हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी जानकारी न होने की बात कही।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने हथियारों का अपना लाइसेंस दिखाया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एयरपोर्ट सेक्टर) ओपी सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया, ‘हथियारों का अपना लाइसेंस दिखाने के बाद मंत्री को लखनऊ जाने की इजाजत दे दी गई। हालांकि, गोलियां जब्त कर ली गईं।’