देवेंद्र फडनवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। फडनवीस के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए और बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए।
इस समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होने पहुंचे। उनको समारोह में बुलाने और मनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने उन्हें फोन किया और बात की।
दोनों नेताओं ने उद्धव ठाकरे को समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समारोह में शामिल होने पहुंचे।
महाराष्ट्र में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में वानखेडे स्टेडियम को खास अंदाज में सजाया गया। इसमें उद्योग जगत, खेल और बॉलीवुड से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होने पहुंची।
फडनवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ ही उनकी सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। इसमें बीजेपी कोटे के ही मंत्रियों को शामिल किया गया है। फडनवीस के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में फिलहाल 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कैबिनेट मंत्री के तौर पर विनोद तावडे, एकनाथ खडसे, मुनगंटिवार, पंकजा मुंडे को शपथ दिलाई गई। इनके साथ-साथ चंद्रकांत पाटिल, प्रकाश मेहता और विष्णु सावरा को भी शपथ दिलाई गई।
इनके अलावा 1995 में शिवसेना बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री रहे दिलीप कांबले को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। कांबले को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है। वो पुणे कैंट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।
विद्या ठाकुर को भी मंत्रीमंडल में जगह मिली है। विद्या बीएमसी की डिप्टी मेयर रह चुकी है। इसके साथ ही मुंबई के गोरेगांव सीट से विधायक चुनी गई हैं।