NSE चीफ का चीनी कंपनियों को निवेश का ऑफर

बीते सप्ताह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान चीन द्वारा भारत में निवेश संबंधी कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद अब भारत ने चीन की वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों को आकर्षित करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी-सीईओ) चित्रा रामकृष्णा ने इसी कवायद के तहत चीनी कंपनियों को भारत में कारोबार की बेहतर संभावनाओं का हवाला देते हुए भारतीय बाजार में निवेश करने को आमंत्रित किया।
चीन के शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज के प्रेसिडेंट व सीईओ से दोतरफा बातचीत के बाद राधाकृष्णा ने कहा कि हम चीन की ओर इस लिहाज से खास ध्यान दे रहे हैं कि दोनों देशों के बीच दो तरफा कारोबार और निवेश की दिशा में अगर कुछ भी बाधाएं हैं, तो उन्हें खत्म किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर एशिया के हाल के आर्थिक परिदृश्य पर नजर डाली जाए, तो भारत उन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, जिसने काफी अच्छे आर्थिक विकास का प्रदर्शन किया है। ऐसे में चीन की कंपनियों के लिए भारत में निवेश के लिए अच्छी संभावनाएं हैं।