
आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर चार नए मोबाइल बैंकिंग ऐप्स लांच किए हैं। बैंक उपभोक्ता आईसीआईसीआई स्टोर ऐप के जरिए आसानी से आईसीआईसीआई समूह के सभी मोबाइल ऐप्स देख सकते हैं।
नए ऐप्स के तहत ग्राहक बिना ब्रांच गए लेनदेन और वीडियो कॉल के जरिए सर्विस एक्जीक्यूटिव से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन के जरिए पिछले 30 दिन के अपने लेनदेन का ब्योरा देख सकते हैं। बैंक के नए ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जल्द ही यह एप्पल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएंगे।
ऐप्स लांच के मौके पर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी एवं सीएमडी चंदा कोचर ने कहा कि नए ऐप्स के जरिए हम अपने ग्राहकों को अपने बैंक के साथ परस्पर संवाद करने का एक अलग तरह का अनुभव उपलब्ध कराएंगे। हम अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर की बैंकिंग सेवाओं का अनुभव उपलब्ध करने के लिए भविष्य में भी उन्हें नई तकनीकी सोल्यूशन उपलब्ध कराते रहेंगे। बैंक इंटरनेट, मोबाइल, टैब और टच बैंकिंग सहित अन्य तरह के ग्राहकों को नई तरह की बैंकिंग सेवाओं का विकल्प उपलब्ध कराने में हमेशा आगे रहा है।