मथुरा से भाजपा की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने विवादित बयान दिया है।
हेमा मालिनी ने वृंदावन में रह रही पश्चिम बंगाल और बिहार की विधवाओं को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य से इस बारे में बात करेंगी।
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि अगर यह विधवाएं यहां की नहीं है तो इन्हें दूसरे राज्यों से यहां आने की जरूरत नहीं है। बिहार और बंगाल में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां यह रह सकती हैं।
हेमा मालिनी ने कहा कि पहले ही यहां 40,000 विधवाएं हैं ऐसे में यहां और विधवाओं को यहां समाहित नहीं किया जा सकता।