मेरी आशा के अनुरूप #प्रथम_हाईट्स के नाम से बिल्डर फ्लैट बना रही कम्पनी भाग गयी है पिछले कई दिनों से सेक ७३ और १२१ मैं ये अपने १ BHK 9 लाख रूपए मैं बेचने का विज्ञापन कर रही थी , तमाम कैनोपी भी सड़क के किनारे लगी हुई थी … हमेशा की तरह 2-4 करने की जुगत मैं फंसे लालची लोग फिर सदमे मैं है और कभी नॉएडा अथोरिटी या प्रशाशन को और अपनी किस्मत को दोष देने मैं लग गये है
पर कोई भी अपनी गलती नहीं मान रहा है की आखिर क्या कारण रहा की वो किसी भी स्कीम मैं पैसा लगाने तो इतने बेकरार रहते है … बिना ये जाने की इसका आगा पीछा क्या है … आखिर कोई इतना सस्ता आफर कैसे दे रहा है … वहां ज़मीन कैसी है
२०१० से ही नॉएडा मैं रियल एस्टेट मैं काफी लोगो के पैसे फंसे हुए है .. लगभग 2 लाख घर आज तक डिलीवर नहीं हुए है I पर इसके बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं I इतने रिसेशन के बाद भी लोग अपने बचे हुए पैसे को चार दिन मैं १० गुने करने के चक्कर मैं इन स्कीमो के जाल मैं आ जाते है
पिछले कई दिनों से पुरे नॉएडा मैं ऐसे कई कम्पनिया अपना जाल बिछाई हुई है जो यहाँ के गाँवों मैं सस्ते फ्लैट बना कर लोगो को लालच दे रही है .. इन फ्लैट का ना तो अथोरिटी से कोई सम्बन्ध है ना ही इनकी क्वालटी का कोई प्रमाण I
बिल्डर के दावे कितने सच्चे होते है इसका प्रमाण पिछले दिनों नेफोमा की DMRC मैं RTI के बाद पता लगा I जिस metro के नाम पर ग्रेटर नॉएडा वेस्ट (पहले नॉएडा एक्सटेंशन ) मैं इतने फ्लैट बेच दिए गये उसके लिए आज तक DMRC के पास कोई अप्रूवल ही नहीं है
तो वो कब पुरी होगी या कहे की कब शरू होगी
इसलिए दिल्ली एन सी आर मैं बसे लोगो को अगर कुछ करीदना भी है तो ध्यान से ही सारी जांच पड़ताल के बाद ही फैसला ले , नहीं तो बाद मैं पछताने के अलावा कुछ किया भी नहीं जा सकता
आशु भटनागर