प्रॉस्टिट्यूशन के आरोपों से घिरी नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस श्वेता प्रसाद को एक मेनस्ट्रीन फिल्म में मौका मिल सकता है। डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया है कि वह इस ऐक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म में रोल देना चाहते हैं। हंसल मेहता ने श्वेता का बचाव करते हुए कहा है कि उसे निशाना बनाने के बजाय पुलिस उन हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को एक्सपोज करे जो इस तरह की चीजों का हिस्सा हैं। मेहता ‘शाहिद’ जैसी चर्चित और सराही गई फिल्म बना चुके हैं।
मेहता ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं श्वेता प्रसाद को अपनी अगली फिल्म में एक रोल ऑफर करने की सोच रहा हूं। उन्होंने मकड़ी में शानदार काम किया था।’
मेहता ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘श्वेता की तस्वीरें पोस्ट करना बंद करिए। उसके अमीर ग्राहकों और दलालों की तस्वीरें सामने लाइए। उन गलत लोगों को एक्सपोज करिए, आसान टारगेट को निशाना मत बनाइए।’
श्वेता को 2002 में फिल्म ‘मकड़ी’ में शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने फिल्म इकबाल में भी शानदार भूमिका निभाई थी। वह कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में भी नजर आईं। बाद में उन्होंने तेलुगु फिल्मों का रुख किया और वहां भी कई फिल्में की।
31 अगस्त को हैदराबाद के एक होटेल में हुई कार्रवाई में ऐक्ट्रेस ग्राहकों के साथ पाई गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने कई बड़े उद्योगपतियों को भी गिरफ्तार किया था। श्वेता ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने अपने करियर में कई गलत फैसले किए। मेरे पास पैसे खत्म हो गए थे। मुझे अपने परिवार और कुछ अन्य अच्छे कामों के लिए पैसा चाहिए था। सारे दरवाजे बंद हो गए थे और कुछ लोगों ने मुझे यह रास्ता चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं मजबूर थी और मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था। इसलिए, मैं इसमें शामिल हो गई। इस तरह की समस्या का सामना करने वाली मैं अकेली नहीं हूं। और भी बहुत सी ऐक्ट्रेस हैं जो इस दौर से गुजर चुकी हैं।’