हेट स्पीच चाहे किसी हिंदु नेता की हो या मुसलमान की तुरंत ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाती है क्योंकि पब्लिक इंटरेस्ट के नाम पर जहर का व्यापार मुनाफे वाला है……अलकायदा ने हिन्दुस्तान में विस्तार की बात की तो उसकी भी खूब खबर बनी…दिल्ली में मुसलमानों के संगठनों के समूह ने मीटिंग करके जवाहिरी और आतंक के व्यापारियों की लानत -मलानत की तो कोई खबर ही नहीं ? आल इण्डिया मुस्लिम मजलिसे – मुशावरत के अध्यक्ष डॉ जफरुल इस्लाम खान ने कहा की भारतीय मुसलमान का हित भारतीय संविधान और कानूनों से सुरक्षित है,उसे किसी आतंकी संगठन के सहानुभूति की जरुरत नहीं.जमाते इस्लामी हिन्द के सेक्रेटरी एजाज अहमद असलम ने कहा -भारत हमारा देश है, हमारी कुछ समस्याएं हैं तो दूसरों की भी हैं,सबका समाधान लोकतान्त्रिक व्यवस्था में ही है.अलकायदा की सलाह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं.
मुस्लिम पोलिटिकल कौंसिल के अध्यक्ष डॉ तस्लीम अहमद रहमानी ने कहा –भेदभाव,दंगों और पिछड़ेपन के बावजूद भारत के मुसलमान इस्लामिक देशों की अपेक्षा बहुत शान्ति से हैं और अपने लोकतान्त्रिक अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम हैं.अल कायदा जैसी एंटी इस्लामिक ताकतों की भारत के मुसलमान निंदा करते हैं.भारतीय मुसलमान युवा शिक्षा और कैरियर पर ध्यान रखते हुए लोकतान्त्रिक -राजनैतिक व्यवस्था में भागीदारी करते हुए अपनी समस्याएं सुलझाने में सक्षम हैं.
……………. व्यापार में ISIS से पिछड़ रहे अल कायदा को इतनी फुटेज और उसके खिलाफ बोलने वाले हिन्दुस्तानियों की कोई चर्चा ही नहीं ?
धनञ्जय सिंह