main newsजम्मू-कश्मीरभारतराजनीति

मोदी ने जम्मू को दी 1000 करोड़ की विशेष राहत

modi-540c2ac248da5_exlstप्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्‍मीर का दौरा कर 1000 करोड़ रुपए की विशेष सहायता की घोषणा की है। अपने दौरे में गए प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों को तत्काल एक लाख कंबल बंटवाने की घोषणा की है।

जम्मू दौर के मौके प्रधानमंत्री ने कहा कि कि बाढ़ में यहां का इंफ्रस्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसे केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर जल्द से जल्द तैयार करेगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेह, लद्दाख इलाके के रास्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिन्हें सेना की मदद से बर्फबारी से पहले ठीक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन इलाकों पुल बह गए हैं या छतिग्रस्त हुए उन्हें सेना इंजीनियर ठीक करने में लगे हैं जो जल्द ही ठीक कर द‌िए जाएंगे।

केंद्र सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर को दिए गए इस राहत पैकेज की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर के माध्यम से दी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने ट्वीट करके बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राहत पैकेज दिया है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री कार्यालय के आभारी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के कई इलाकों में आई बाढ़ और इससे हुई तबाही में प्रभावित इलाकों का दौरान किया। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर सरकार को हर संभव मदद देने का ऐलान भी किया।

इसके साथ ही दिल्ली से आपदा प्रबंधन की कई टीमें भी जम्मू पहुंच चुकी हैं जो राहत व बचाव कार्य में लगी हैं।

Grateful to @PMOIndia for additional assistance of Rs.1000 crore and continued support@narendramodi

— Omar Abdullah (@abdullah_omar) September 7, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों को भी हर संभव मदद का ऐलान‌ किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना मानवता का काम है और भारत सरकार मानवता के कार्य में कभी पीछे नहीं हटेगी।

उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों दौरे में कहा कि वह पाकिस्तान सरकार से कहना चाहते हैं कि उनके इलाके वाले कश्मीर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को जिस प्रकार की मदद की जरूरत हो वह भारत सरकार को बताएं, सरकार उनके लिए पूरी व्यवस्‍था करेगी।

साथ ही मोदी ने कश्मीर के लोगों से कहा कि गभीर रूप से प्रभावितों को दो-दो लाख रुपये और आशिंक रूप से प्रभावितों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। इसके अलावा राज्य में 500 टेंट तत्काल लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत-बचाव कार्यों के लिए हेल्पलाईन नंबर भी जारी किए है। हेल्पलाईन नंबर नई दिल्ली 011-24611210 श्रीनगर 0194-2452138 जम्मू 0191-2560401 है।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button