प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू यॉर्क के मेडिसन स्क्वायर पर संबोधन से ठीक पहले एक शर्मनाक घटना ने इस पूरे कार्यक्रम पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई इस वक्त अमेरिका में हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को कवर रहे हैं। रविवार को मेडिसन स्क्वायर पर मोदी के भाषण को कवर करने के लिए वह मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम से पहले वह लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश कर रहे थे।
इस दौरान कुछ उत्साहित समर्थकों और राजदीप के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि राजदीप को शारीरिक हानि पहुंचाने की कोशिश भी की गई। इस दौरान उनके खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया।
भीड़ से हाथापाई के दौरान राजदीप का कोट भी उतर गया। इससे पहले कि बात आगे बढ़ती मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को संभालने की कोशिश की।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही घटना की जानकारी इवेंट के ऑर्गनाइजर विजय जॉली तक पहुंच गई। तुरंत ही विजय जॉली मौके पर पहुंचे और राजदीप सरदेसाई से घटना के लिए माफी भी मांगी।
राजदीप के साथ हुई यह घटना जल्द ही ट्वीटर पर वायरल हो गई। ट्वीटर पर जहां #ModiAtMadison टॉप ट्रेंड है वहीं #RajdeepSlapped दूसरे नंबर पर बना हुआ है। हालांकि #IStandWithRajdeep भी ट्वीट के टॉप ट्रेंड में बना हुआ है।
खुद राजदीप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मेडिसन स्क्वायर पर जमा हुई भीड़ की मैं प्रशंसा करता हूं। हालांकि उसमें कुछ ऐसे मूर्ख भी शामिल थे जिन्हें लगता है कि दूसरों को गालियां देकर ही अपनी स्वामिभक्ति साबित की जा सकती है।
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट पर लिखा कि राजदीप पर हुआ यह हमला पहले से नियोजित था। इस घटना का मकसद मोदी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था।
हालांकि ट्वीट पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इस बात पर इतना शोर किया जाना ठीक नहीं है। यह एक मामूली घटना है।