
दिल्ली विधानसभा के चुनावों में जोर-शोर से जुटी बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका लगा है। भाजपा की झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की टीम शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। केजरीवाल की मौजूदगी में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश वर्मा समेत दस पदाधिकारी और 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी ज्वाइन कर लिया है।
कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए। इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें झुग्गी शब्द सुन कर बहुत बुरा लगता है।
यहा भी इंसान रहते हैं इसे कॉलोनी बोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो झुग्गी निवासियों को पूर्ण रूप से विकसित मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक इनके विकास की हमेशा अनदेखी की गई है।
मगर जब हम सत्ता में आएंगे तो इनको विकास मॉडल में सबसे ऊपर रखा जाएगा। अभी तक इनको सिर्फ वोट बैंक के लिए ही दूसरे दल इस्तेमाल करते रहे हैं। पार्टी में शामिल हो चुके बीजेपी के नेता उमेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी की कथनी व करनी में अंतर है।
उन्होंने कहा कि इस सर्दी में लगातार झुग्गियां तोड़ी जा रही है मगर केंद्र में शासित सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारी बात सुनी तक नहीं इसलिए हमे यहां आना पड़ा। उम्मीद है कि यहां झुग्गीवालों की सुनवाई होगी।