कश्मीर में आई भीषण प्राकृतिक आपदा पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को की गई मदद की पेशकश का जवाब आ गया है। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भारत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि आपदा से निपटने के लिए दोनों देशों को साझा प्रयास करने चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीमा के उस पार के कश्मीर(POK) में भी इसी तरह के हालात हैं और लोग मुश्किल में हैं। ऐसे में उन्होंने भारत की तरफ से पाकिस्तान को हर संभव मदद देने की पेशकश की थी।
इस बारे में पीएम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिट्ठी लिखी थी और बाढ़ से जूझने के लिए मदद करने का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने लिखा था कि जरूरत पड़ने पर भारत इस मुश्किल की घड़ी में हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है।
इस चिट्ठी पर विनम्रता से जवाब देते हुए नवाज शरीफ ने पीएम को शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि दोनों देशों को आपदा से निपटने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के अजेंडे में आपदा प्रबंधन का मुद्दा भी शामिल होना चाहिए।
नवाज शरीफ ने मोदी की पेशकश को मुश्किल हालात के बीच एक अच्छी पहल करार दिया है। दरअसल पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान के साथ सचिव स्तर पर होने जा रही एक वार्ता को रद्द कर दिया था। इसके अलावा एलओसी और इंटरनैशनल बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच हो रही फायरिंग से भी दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी।