नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर सस्ते आवासीय प्रोजेक्ट मामले का पर्दाफाश होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह से ही प्रथम बिल्डर की साइट पर निवेशकों की भीड़ जुटने लगी थी। आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे थे। इस दौरान प्रोजेक्ट में निवेश कर चुके लोग जहां मायूस थे वहीं बुकिंग के लिए आए लोग खुद को भाग्यशाली मान सेक्टर 121 के समीप बनने वाले प्रथम हाइट्स-आठ के बाहर जुटे निवेशकों में बिल्डर के खिलाफ काफी रोष था। उनका कहना था कि किसी तरह अपनी रकम को जोड़कर उन्होंने फ्लैट की बुकिंग करवाई थी। लेकिन फ्लैट मिलना तो दूर अब तो उनके रुपये भी डूबते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जो फर्जीवाड़े के लिए पुलिस तथा नोएडा प्राधिकरण को भी जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
फ्लैट बुकिंग करने आए दिल्ली निवासी रामानुज फर्जीवाड़े से अनभिज्ञ थे। उनके अनुसार पिछले सप्ताह वह यहां आए थे। बाहर लगे टेंट में मौजूद व्यक्ति से उन्होंने प्रोजेक्ट की जानकारी ली थी। उन्हें इतना सस्ता फ्लैट मिलने की उम्मीद नहीं थी। इसलिए वह जल्द से जल्द अपनी बुकिंग कराना चाहते थे। लेकिन यहां आकर पता चला कि जालसाजी हो रही थी। वह खुश हैं कि उनका रुपया डूबने से बच गया।
इनका कहना है-
गनीमत है बच गया
रोज इश्तहार आ रहे थे। काफी सस्ती दर पर फ्लैट मिलने का पता चला तो लेने का इरादा बनाया था। गनीमत है बुकिंग से एक एक दिन पहले ही पूरे मामले का खुलासा हो गया।
-राजीव गर्ग, दिल्ली लाजपत नगर।
पत्नी के कारण बच गया
कई बार यहां आकर फ्लैट के विषय में जानकारी ले चुका था। कई बार बुकिंग के लिए मन बनाया। हर बार पत्नी साथ चलने के लिए कुछ दिन इंतजार करने को कहती थी। बृहस्पतिवार को पत्नी को लेकर आया तो पता चला बिल्डर फर्जी था।
-हर्ष द्विवेदी, वैशाली, गाजियाबाद
सस्ते के चक्कर में फंस गए
महंगा फ्लैट खरीदने की क्षमता नहीं है। प्रथम बिल्डर का विज्ञापन देखा तो उम्मीद जगी कि अपना भी घर होगा। सस्ती कीमत के झांसे में आ जमा पूंजी भी गवां बैठे हैं। प्राधिकारण अधिकारियों को चाहिए कि इस तरह के फर्जीवाड़े को समय रहते ही रोका जाए।
-राजेंद्र कुमार, सेक्टर-82 नोएडा।
टूट गया सपना
सोचा था हमारा भी फ्लैट होगा। बिल्डर द्वारा सस्ती कीमत पर फ्लैट बेचने का पता लगने पर कुछ दिन पहले ही यहां बुकिंग कराई थी। लेकिन फ्लैट मिलने से पहले ही सपना टूट गया।
– राज कुमार दुबे, पीतमपुरा, दिल्ली।
source:dainikjagran