नॉएडा मतगणना के लिए होगा रूट डायवर्जन
सेक्टर-87 फूल मंडी में मंगलवार को मतगणना के दौरान दादरी, सूरजपुर छलेरा (डीएससी) मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि फूल मंडी परिसर के चारों तरफ की सड़क पूरी तरह खाली रहे सके। वाहन चालकों को भी किसी तरह की परेशानी न हो। डायवर्जन सुबह छह बजे से शुरू होगा और मतगणना पूरी होने तक रहेगा।
यातायात पुलिस ने योजना बनाई है सुबह छह बजे ग्रेटर नोएडा कुलेसरा की तरफ से आने वाले वाहनों को हिंडन क्रॉस करते ही एसएमसी कंपनी के सामने से बाए मोड़ दिया जाएगा। इसके बाद हिमगिरी ऑटो मोबाइल तिराहे से दाए मोड़ते हुए वाइट टाइगर कंपनी पर पहुंचने पर फिर दाए मोड़ते हुए डीएससी रोड पर जा सकेंगे। इसके साथ ही नोएडा भंगेल से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले मार्ग पर कोई रूट डायवर्जन नहीं किया गया है। इससे मार्ग से वाहन चालक आसानी से निकलते रहेंगे। इसके लिए यातायात पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे।