पटना। पूर्व सीएम नीतीश कुमार के घर के बाहर पूरे प्रदेश की नर्सो ने प्रदर्शन किया। नर्से प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गईं जिसकी वजह से पुलिस को बुलाना पड़ा। नर्से अपनी सेवा को नियमित करने की मांग कर रहीं थीं। प्रदर्शन के दौरान नर्सो और पुलिस के बीच हाथापाई भी हो गई। पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूरे बिहार की नर्सो ने इसी मांग पर हड़ताल कर दिया था जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी। तीन दिनों की हड़ताल के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे मुलाकात की और सेवा को नियमित करने के बारे में आश्वासन दिया था। नर्सो ने सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया था।