चीन की सेना लद्दाख में बार बार घुसपैठ करने की हरकतों से बाज नहीं आ रही है। घुसपैठ की ताजा घटना में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के करीब 300 जवान लद्दाख के चुमार इलाके में घुस आए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक चीन के सैनिकों ने 100 भारतीय जवानों को घेर रखा है और उन्हें वहां से जाने भी नहीं दे रहे।
सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों में चुशुल इलाके में फ्लैग मीटिंग भी हुई। इस दौरान भारतीय पक्ष द्वारा चीन के अफसरों से चीनी सेना के रवैये और चीनी सेना द्वारा अंजाम दी जा रही घटनाओं का विरोध जताया गया है।
इससे पहले 11 सितंबर को भी पीएलए के सैनिकों द्वारा भारतयी क्षेत्र में करीब 500 मीटर तक घुस आने के बाद लद्दाख के डेमचोक इलाके में टेंट लगाने की घटना को अंजाम दिया गया था।