main newsक्रिकेटखेल

इग्लैंड ने भारत को 41 रनों से हराया, भारत ने 3-1 से सीरीज जीती

हेडिंग्ले में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने भारत को 41 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड में खेली गई इस वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 295 रन का टारगेट रखा था। जवाब में भारत की पूरी टीम 253 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि अंतिम ओवरों में रविंद्र जडेजा (87 रन) ने आतिशी बल्लेबाजी की, लेकिन तबतक इंग्लैंड मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत बना चुका था।

भारत की तरफ से अंबाती रायडू ने भी अर्धशतक (53 रन) जमाया। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। शिखर धवन ने 31 और कप्तान धोनी ने 29 रनों की पारी खेली।

इसके बाद कप्तान ऐलस्टेअर कुक और जो रूट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड अभी संभलता हुआ ही नजर आ रहा था कि कैप्टन कुक (46) रैना की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे। कुक के बाद मोर्गन (14) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। अश्विन ने जब धोनी के हाथों मोर्गन को कैच कराया उस समय इंग्लैंड के खाते में 29 ओवर में सिर्फ 117 रन जुड़े थे, जबकि उसके 4 खिलाड़ी आउट हो चुके थे।

इसके बाद वह पार्टनरशिप हुई जिसकी इंग्लैंड को सबसे ज्यादा जरूरत थी। एक छोर पर टिके रहे रूट और नए आए बल्लेबाज बटलर ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 108 रन की दमदार पार्टनरशिप की और इंग्लैंड को वह प्लैटफॉर्म दे दिया जिसपर खड़े रहकर टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती थी। बटलर जब 49 के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हुए, तबतक इंग्लैंड 43वें ओवर में 225 रन बना चुका था।

बटलर के जाने के बाद जो रूट ने अपनी सेंचुरी पूरी की। अभी रूट और खतरनाक होते, इससे पहले ही मोहम्मद शमी ने उन्हें अश्विन के हाथों कैच करा दिया। रूट ने 113 रनों की जबर्दस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 सिक्सर लगाए। रूट के जाने के बाद बेन स्टोक्स (33 नॉटआउट) ने बाकी के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 292 रन तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उमेश यादव (6 ओवर, 46 रन, 1 विकेट) थोड़े से महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने ही भारत को पहली ब्रेकथ्रू दिलाई थी। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अश्विन, रैना और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला। रविंद्र जडेजा ने अपनी 9 ओवर की गेंदबाजी में 66 रन लुटा दिए, पर उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button