फिल्म सिटी के डीपीआर को मिली शासन से अनुमति, तीन चरणों में होगा निर्माण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी एडीपीआर को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाले इस फिल्म सिटी को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया जाएगा डीपीआर बनाने वाली कंपनी 3 सप्ताह में निविदा प्रपत्र तैयार करेगी दिसंबर तक फिल्म सिटी का विकास करने वाली कंपनी का चयन भी किया जाएगा
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार फिल्म सिटी को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा इसमें पहला चरण 2023 24 तक पूरा होगा पहले चरण में फिल्म से जुड़ी गतिविधियों को विकसित किया जाएगा इसमें फिल्म स्टूडियो एम्यूजमेंट पार्क और ओपन एरिया रखा जाएगा पहले चरण के बाद उम्मीद की जाएगी कि 2023 या 24 से यहां पर फिल्मों के शूटिंग का काम शुरू हो जाएगा इसके बाद दूसरे चरण में फिल्म निर्माण से संबंधित होटल रिसोर्ट अगर सही गतिविधियों को विकसित किया जाएगा ताकि यहां आने वाले क्रू मेंबर लोगों के लिए सुविधाएं दी जा सके दूसरा चरण 2026 या 27 तक पूरा किया जा सकेगा इसके बाद तीसरे चरण के लिए फिल्म सिटी रिटेल सेक्टर का विकास होगा जिसमें स्थानीय दुकान मॉल्स आदि बनाए जाएंगे
आपको बता दें कि 1000 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी का डीपीआर सीबीआरआई कंपनी ने बनाया है जिस पर 12 अगस्त को मोहर लगा दी गई