बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)-8 को अपना पहला विजेता मिल गया है। दिल्ली के रहने वाले नरूला भाइयों अचिन और सार्थक ने जोड़ी स्पेशल एपिसोड में सभी 14 सवालों के सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपये का इनाम अपने नाम किया।
हालांकि इस दौरान दोनों ने चार लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया। अचिन मार्केटिंग मैनेजर हैं और सार्थक विद्यार्थी। अचिन पिछले 10 साल से हॉट सीट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमेशा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रतियोगिता में पिछड़ जाते थे।
आखिरकार इस बार उनकी मेहनत और इतने सालों का धैर्य काम आया और वे इस बार अपने भाई के साथ केबीसी-8 में सबसे बड़ा इनाम जीतने में कामयाब रहे।
71 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग और ट्विटर अकाउंट पर बड़ी जीत का संकेत देते हुए दोनों की शो के दौरान की तस्वीर भी पोस्ट की।
उन्होंने लिखा कि आज की रात दुनिया अस्त व्यस्त है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों में से केबीसी भी एक है। क्या अद्भुत क्षण हैं, क्या प्रतिभा है और क्या अविश्वसनीय तरीके से खेलें…! यही सब मुझे यह कहने की अनुमति दे रहे हैं।
बच्चन ने ट्वीट में लिखा कि केबीसी की सुंदरता और उत्साह अपने चरम पर है! बस यह एक अविश्वसनीय क्षण है। इसके साथ ही बॉलीवुड नायक ने शो के सेट की तस्वीर पोस्ट की जिसमें विजेता भी नजर आ रहे हैं।
अमिताभ पिछले 14 सालों से केबीसी की मेजबानी कर रहे हैं। शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने कहा कि हम शो के शुरुआत से ही इस क्षण का इंतजार कर रहे थे। हमें खुशी है कि अचिन और सार्थक ने अपनी ज्ञान और बुद्धि के दम पर महा जैकपॉट जीत लिया।