main newsकारोबारटेक्नोलॉजी
ऐप्पल ने लांच किया आईफ़ोन ६

आखिर ऐप्पल ने आज अपने दो नए आईफोन लॉन्च किए। ऐपल ने आईफोन 6 को 4.7 इंच की स्क्रीन के साथ, जबकि आईफोन 6 प्लस को 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है।
तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों फोन आईफोन 5 एस से लुक के मामले में कैसे अलग हैं…

तस्वीर मैं देखिये ऐप्पलका अब तक सफ़र

ऐप्पल ने इसके साथ ही अपना पहला स्मार्टवॉच भी दुनिया के सामने पेश किया। इस मौके पर ऐप्पल प्रमुख टिम कुक ने कहा कि कंपनी आईफोन के इतिहास की सबसे शानदार तकनीक लॉन्च कर रही है।
कैलिफोर्निया में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट फिल शिलर ने आईफोन की खूबियां गिनाते हुए कहा कि यह शानदार है।
आईफोन का ग्लास डिसप्ले और बॉडी इससे पहले इतनी स्लिम और स्मार्ट कभी नहीं थी। साल के अंत में यह स्मार्टफोन कम से कम 115 देशों में उपलब्ध होगा। अक्तूबर में यह भारतीय बाजारों में भी आ सकता है।