जौनपुर में दो साल पहले ईसाई धर्म ग्रहण कर चुके तीन परिवारों के 24 लोगों ने मंगलवार को हिंदू धर्म में वापसी कर ली। त्रिलोचन महादेव स्थित मंदिर पर पुरोहित वेद प्रकाश गिरी ने तुलसी दल और गंगाजल पिलाकर इनका शुद्धीकरण कराया।
इसके बाद सभी लोगों ने सामूहिक यज्ञ में भाग लिया। इस दौरान हिंदू धर्म में वापसी करने वाली महिलाओं ने कहा कि दूसरे धर्म में जाकर हमें मानसिक शांति नहीं मिल रही थी।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व करखियांव गांव के रामलाल सरोज के परिवार के नौ, त्रिलोचन के रामबचन राजभर के परिवार के छह और कठिरांव के लल्लन राम के परिवार के सात सदस्यों ने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया था। इन सभी के अलावा दो अन्य लोगों ने भी मंगलवार को पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर ली।
हिंदू धर्म में लौटने वाली हीरावती देवी, शारदा देवी और शशिकला ने बताया कि अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना लेने के बाद मन में कुंठा पनपने लगी थी। धर्म परिवर्तन की बात चैन से जीने नहीं दे रही थी। लिहाजा इस अनचाहे बंधन से मुक्ति पाने की सोच ली।
ग्राम देवता पूजन समिति भैंसापुर और सहायक समिति संत रविदास धर्मरक्षा समिति के तत्वावधान में हुई पुन: धर्मवापसी के दौरान नीरज गिरी ने इन सभी का स्वागत किया। अंत में हिंदू धर्म में वापसी करने वाले सभी लोगों को हनुमान चालीसा और मां दुर्गा का लाकेट दिया गया।