मुंबई। एक शादीशुदा महिला के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजने पर मुंबई पुलिस ने देश की एक जानी मानी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान भावेश मेहता के रूप में हुई है।
भावेश नवी मुंबई स्थित एक निजी कंपनी में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता शादीशुदा है। वह यहां एक तकनीकी शिक्षण संस्थान में नौकरी करती है। भावेश से उसकी पिछले साल स्कूल के कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से अपने मोबाइल नंबर साझा किए। गत जून में भावेश ने महिला के मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेंजर से कुछ अश्लीलें तस्वीरें भेज दीं।
इसके बाद महिला ने इसकी सूचना संस्थान के अधिकारियों को दी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जाने पर उसने अपने पति से बताया। सोमवार को महिला की शिकायत पर मेघवाड़ी पुलिस ने भावेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के अलावा आइटी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।