टीवी चैनलों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की एक फुटेज चलने से विवाद पैदा हो गया है। इस फुटेज में राजनाथ सुरक्षा बल के एक जवान से अपने जूते का फीता बंधवाते दिख रहे हैं। गृहमंत्री अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं।
वह बृहस्पतिवार को पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक कार्यक्रम में कोस्ट गार्ड और बीएसएफ के जवानों के बीच मौजूद थे।
टीवी चैनलों की फुटेज में इस दौरान एक जवान कुर्सी पर बैठे राजनाथ के जूते का फीता बांधता हुआ दिख रहा है। इससे पहले यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी ऐसे ही एक विवाद में घिर गई थीं।
बतौर मुख्यमंत्री रहते एक कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उनकी सैंडल खुद साफ करके उन्हें पहनाई थी।