राजनीतिक उठापटक के दौर के बीच बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने की पूरी तैयारी में दिख रही है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर मंगलवार को दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर मीटिंग बुलाने की गुजारिश की है।
दिल्ली बीजेपी के प्रमुख सतीश उपाध्याय रविवार को राज्यपाल से भी मिले। राज्यपाल के मुलाकात के बाद सरकार बनाए जाने के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर हमें राज्यपाल से सरकार बनाने का न्योता मिलता है तो हम इस बारे में विचार करेंगे। मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर उपाध्याय ने कहा कि सरकार बनाने की सूरत में पार्टी आधे घंटे में ही मुख्यमंत्री का नाम तय कर लेगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विधानसभा का सत्र बुलाकर सदन को अपना नेता चुनने के लिए कह सकते हैं। नेता चुनने की प्रक्रिया स्पीकर को तय करनी होगी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सरकार बनेगी किस तरह। बीजेपी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। वह क्या रणनीति अपनाती है, यह एलजी के न्योते के बाद साफ हो पाएगा।