कश्मीर: श्रीनगर में वायुसेना के चॉपर पर पथराव

सेना और एनडीआरएफ की टीमें जहां जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है, वहीं कुछ शरारती तत्व राहत एवं बचाव कार्यों में बाधा पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

शनिवार को श्रीनगर में राहत एवं बचाव कार्य में लगे वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके हैं। ऐसा बताया जा रहा है क‌ि ये सभी घाटी के अलगाववादी व‌िचारधारा के लोग हैं, या उनके समर्थक हैं। हालांकि सेना अभी ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं दे रही है।

गौरतलब है कि घाटी में पिछले कई दिनों से इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं। जब बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में लगे सुरक्षाबलों और एनडीआरएफ के कर्मियों पर पथराव और मारपीट की घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं।

इससे पूर्व भी तीन दिन पहले कुछ शरारती तत्वों ने बाढ़ राहत के काम में लगे एनडीआरएफ के एक कर्मी से मारपीट करते हुए चाकू मारकर उसे घायल कर दिया था। हमले में कर्मी का हाथ कट गया था।

हालांकि सेना और अन्य लोग फिलहाल ऐसे लोगों को नजरअंदाज करके अपने काम में जुटे हुए हैं। गृहमंत्री भी फिलहाल ऐसे लोगों पर ध्यान न देने की बात कह चुके हैं। हालांकि इस तरह की घटनाएं एक दो जगह पर ही सामने आई हैं।