
दिल्ली में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय अपने काम में लग गया है।
मतदाता सूची की समरी रिविजन करने के लिए आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया है। समरी रिविजन के दौरान दिल्ली में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ फर्जी मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद से अभी तक दिल्ली के मतदाता सूची का समरी रिविजन नहीं किया गया है। दिल्ली में फिलहाल 1.19 करोड़ से ज्यादा मतदाता दर्ज है।
चुनाव खत्म होने के बाद से फिर नाम जोड़े जा रहे है लेकिन समरी रिविजन के दौरान बड़े स्तर पर अभियान चलाकर लोगों का नाम जोड़ा जाएगा। समरी रिविजन का काम अक्तूबर से नवंबर के बीच चलेगा।
इस दौरान लोग अपना नाम जुड़वाने के साथ कटवा भी सकते है। बीएलओ घर-घर जाकर आवेदनों की जांच करता है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक समरी रिविजन शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसमें शामिल कर्मचारियों व अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक कब होगा यह केंद्रीय चुनाव आयोग तय करेगा लेकिन चुनाव कभी भी हो वह तैयार है। समरी रिविजन का काम दिसंबर के अंत तक खत्म कर लिया जाएगा। अगर इससे पहले चुनाव की घोषणा हुई तो हम समरी रिविजन पहले कराने के लिए तैयार है।