main newsराजनीति

हूटिंग से नाराज हुड्डा बोले, मोदी के कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कैथल में नैशनल हाईवे प्रॉजेक्ट की आधारशिला रखने के बाद प्रदेश की जनता से वादा किया कि वह यहां मिले प्यार को विकास के जरिए लौटाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि रास्ते राष्ट्र के जीवन में धमनी का काम करते हैं, जो विकास को सुदूर इलाकों में पहुंचाते हैं। इस मौके पर मोदी ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांवों को सड़कों से जोड़ने की योजना चलाई थी, अब हर गांव में सिंचाई की व्यवस्था प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए होगी।

जनसभा में मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे। भीड़ जहां मोदी के नारे लगा रही थी, वहीं हुड्डा की हूटिंग हुई। मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताई और प्रधानमंत्री पर कार्यक्रम के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। हुड्डा ने कहा कि वह भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे।

मोदी ने जनता को संबोधितक करते हुए कहा, ‘सारी समस्याओं का समाधान विकास है। विकास नहीं होगा तो रोजगार कैसे मिलेगा? इसलिए आगे बढ़ने के लिए विकास ही एकमात्र रास्ता है।’ उन्होंने हरियाणा के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मिलकर काम करने का आह्वान किया। मोदी ने कहा, ‘हरियाणा से सीखने को मिला। मैं हरियाणा की जनता के प्यार के लिए आभारी हूं। प्यार को विकास करके लौटाऊंगा।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मैंने लाल किले से मन की बात कही थी, कुछ लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने कुछ भी नहीं कहा। मोदी ने जनता से मुखातिब होते हुए पूछा, ‘आप ही बताइए यहां मौजूद कोई भी शख्स भ्रष्टाचार के समर्थन में है क्या? भ्रष्टाचार की बीमारी कैंसर से भी बड़ी है। पूरे राष्ट्र जीवन को तबाह करने वाली बीमारी है। इसके खिलाफ देश में माहौल बनाना है और मैं महसूस कर रहा हूं कि देश अब लंबे समय तक बुराइयों को सहने के लिए तैयार नहीं है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता के आशीर्वाद की ताकत से हम देश को इस बीमारी से मुक्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी काम की बात होती है तो कुछ लोग पूछते हैं, मेरा क्या? प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उनकी बात नहीं बनती है तो हाथ खड़े कर देते हैं और कहते हैं मुझे क्या। उन्होंने कहा कि ‘मेरा क्या’ और ‘मुझे क्या’ की भावना ने देश को तबाह कर दिया है। मोदी ने कहा कि पहली बारिश में धुलने वाला इंफ्रास्ट्रक्टर नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पता नहीं इस तरह की परियोजनाओं का पैसा किसकी जेब में जाता है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा से जुड़ीं केंद्र की परियोजनाएं जल्दी पूरी होंगी।

जब मुख्यमंत्री हुड्डा भाषण देने के लिए उठे, वहां मौजूद भीड़ ने उनके और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हुड्डा ने पहले से तैयार भाषण को जल्दबाजी में पढ़ना जारी रखा तभी वहां हेलिकॉप्टर से मोदी पहुंचे और भीड़ का अभिवादन करते हुए धैर्य बनाए रखने की अपील की। भीड़ ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया और मुख्यमंत्री के भाषण में बाधा डालना जारी रखा जिसे पूरी तरह नहीं सुना जा सका। हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी जारी रही। साथ ही लोग मोदी के समर्थन में नारे लगाते रहे, जिससे हुड्डा को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। बाद में क्षुब्ध मुख्यमंत्री ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी ने उनके साथ अच्छा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘भविष्य में प्रधानमंत्री के ऐसे किसी कार्यक्रम में मैं शामिल नहीं होऊंगा। यह सरकारी कार्यक्रम था और बीजेपी ने समारोह की पवित्रता का उल्लंघन किया है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button