main newsउत्तर प्रदेशभारत

मुजफ्फरनगर में लगे पाक जिंदाबाद के नारे

शामली के थानाभवन कस्बे के चौक बाजार में एक युवक ने जमकर हंगामा काटते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी युवक उलझ गया। इसके बाद में पुलिस ने उसे थाने से बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक युवक के नशे में होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

थानाभवन के चौक बाजार में दोपहर करीब 1.30 बजे एक युवक पहुंचा और हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने वहां आसपास के दुकानदार और वहां खड़े लोगों को धमकाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

इससे पहले कि व्यापारी कुछ समझ पाते कि उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। युवक की इस हरकत की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ना चाहा, तो वह पुलिसकर्मियों से ही उलझ गया। उसने पुलिस से धक्कामुक्की करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया।

बाद में व्यापारियों की मदद से युवक को पुलिस थाने ले गई। इस बीच कुछ छुटभैया नेता भी उसे छुड़ाने को थाने पहुंच गए। एसओ थानाभवन ने बताया कि आरोपी युवक नशे में था। वह झिंझाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

फिलहाल इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक वीके मिश्र ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button