Gurgaonmain newsएनसीआर

प्रधानमंत्री मोदी आज कैथल में, देंगे कई सौगात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा के जिले कैथल में कैथल-राजगढ़ हाईवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वह दोपहर तीन बजे के करीब कैथल पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री 1394 करोड़ की लागत से बनने वाले 166 किलोमीटर लंबे कैथल-सिवानी-राजगढ़ हाईवे की फोरलेनिंग के निर्माण कार्य का कैथल पुलिस लाइन मैदान में भूमि पूजन कर आधारशिला रखने के साथ-साथ यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उधर, मोदी के आगमन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है।

करीब दो हजार पुलिस जवानों और अधिकारियों के अलावा 12 आईपीएस और 24 डीएसपी मौके पर तैनात किए गए हैं। 3.5 लाख वर्ग फुट में बनाए गए रैली स्थल को 35 सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें से चार सेक्टरों को महिलाओं के एंट्री के लिए आरक्षित रखा गया है।

सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे पीएम के हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक पहुंचने की अधिकारियों द्वारा रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में लगभग 35 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं। इस दौरान बाइपास पर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा।

पीएम की सभा को लेकर सोमवार को दिन भर केंद्र एवं राज्य से अधिकारियों का तांता लगा रहा। देर शाम केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा सहित अन्य नेताओं ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।

मुख्य स्टेज के आसपास निरीक्षण करने के बाद वे वहां से निकल गए। पार्टी के केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी द्वारा देर रात होने वाली बैठक में कुछ मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। वैसे पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी रहे हैं। वे प्रदेश की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं।

इसीलिए उनसे प्रदेश के लिए कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं है। वे जो चाहें, प्रदेश के लिए दे सकते हैं। उम्मीद है कि वे हरियाणा के लिए कोई न कोई घोषणा करेंगे। उधर, भाजपा नेताओं ने सोमवार को शहर में रोड भी निकाला और लोगों से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।

 

 

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button