दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने युवक की मंगलवार को दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में तीन नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है।
आरोपियों ने रंगदारी मांगने और इलाके में वर्चस्व को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या की थी। इस घटना के बाद सुनार मार्केट, सेंट्रल मार्केट में दशहत का माहौल है और काफी दुकानें बंद रही। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर युवक के शव को उसकेपरिजनों को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि सचिन(20) नामक युवक की सुनार मार्केट, सेंट्रल मार्केट में पांच आरोपियों ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने सचिन के ऊपर पहले दो गोलियां चलाई थीं।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है। इनमें दो बालिग शाहरूख और कार्तिक है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपी नाबालिग है।
इनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं। आरोपियों के कब्जे से कट्टा, पिस्टल और तीन बड़े चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया है। देवा इलाके का घोषित बदमाश हैं। देवा के साथ सचिन रहता था। देवा व सचिन दोनों मिलकर उनसे पैसे मांगते थे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे। इससे वह बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे।